Friday, January 10th 2025

नगर निगम ने गोखले मार्ग के अतिक्रमणकारियों पर चलाया जेसीबी

नगर निगम ने गोखले मार्ग के अतिक्रमणकारियों पर चलाया जेसीबी
 
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार ने गोखले मार्ग के व्यापारियों को 48 घंटे का समय दिया था। समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर गोखले मार्ग में पहुंच गई ओर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। जिससे गोखले मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बन गया । नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने शपथ पत्र दिए थे कि वह इस निश्चित समय तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेंगे उन पर नगर निगम के ने कोई कार्रवाई नहीं की है किंतु कई अतिक्रमणकारियों ने न तो शपथ पत्र दिए और ना ही अपना अतिक्रमण स्वयं हटाया । जिस कारण नगर निगम ने सभी व्यापारियों को 48 घंटे का समय दिया था । बुधवार को 48 घंटे पूर्ण होने के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की है ।