Thursday, March 13th 2025

नगर ठेकेदार संघ ने तीन मांगों के संबंध में नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

नगर ठेकेदार संघ ने तीन मांगों के संबंध में नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
 
कोटद्वार। नगर निगम के सभागार में मंगलवार को नगर निगम ठेकेदार संघ की बैठक आहूत की गयी। बैठक के उपरांत संघ के अध्यक्ष कुलदीप बंसल के नेतृत्व में नगर आयुक्त नगरनिगम वैभव गुप्ता को तीन मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से ठेकेदारों ने कहा कि प्रदेश में बड़े कार्यो को छोटी निविदाओं द्वारा कराया जाएं, रॉयल्टी में सौ प्रतिशत एडिशनल राॅयल्टी को 15 प्रतिशत डीएमएफ तक समाप्त किया जाएं, प्रदेश में सी व डी क्लास के ठेकेदारों के पंजीकरण में मूल निवास की अनिवार्यता की जाएं व भुगतान का निश्चित समय निर्धारित किया जाए । इस मौके पर राजीव कोठारी, अरविंद बंसल, किशोर लखेड़ा, नन्द किशोर डबराल, देवेन्द्र पाल सिंह नेगी, पदम गुप्ता, विनोद रावत, दिलबर सिंह रावत, जयप्रकाश रावत, इंद्र मोहन रावत, दलीप बेबनी, विजयपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।