Thursday, December 19th 2024

नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत गोविंद नगर में लीगेसी कचरा के निस्तारण के लिए की जा रही कार्रवाई का किया स्थलीय निरिक्षण, दिए निर्देश

नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत गोविंद नगर में लीगेसी कचरा के निस्तारण के लिए की जा रही कार्रवाई का किया स्थलीय निरिक्षण, दिए निर्देश
ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत गोविंद नगर में  लीगेसी कचरा के निस्तारण हेतु की जा रही कार्रवाई  का नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मै0 रोलज इंडिया वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अनुबंध की शर्तों के अनुसार  लीगेसी कचरा का निस्तारण नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में लीगेसी कचरा पाया गया जबकि संबंधित एजेंसी का पूर्व में विस्तारित समय अवधि भी मार्च 2024 में समाप्त हो रही है। निरीक्षण के दौरान मात्र तीन कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गए। कार्य बंद पाया गया । निरीक्षण के दौरान रमेश सिंह रावत सहायक  नगर आयुक्त भी उपस्थित हुए। इस संबंध में संबंधित एजेंसी मै0 रोल्स इंडिया वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 3 दिन के अंदर राजकीय कार्य में लापरवाही एवं अनावश्यक विलंब करने का कारण स्पष्ट करने हेतु नोटिस प्रेषित किया गया है तथा नियत अवधि तक  कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं । इसके साथ ही संबंधित एजेंसी से अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना भी तलब की गई है।