नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने नगर निगम ऋषिकेश में सुनी जन समस्याएं, 26 शिकायतें हुई दर्ज, अनुभाग प्रभारियों को दिए निर्देश
ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 26 शिकायतें दर्ज की गई । सभी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अनुभाग प्रभारी को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया । जनसुनवाई शिविर में तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता नगर निगम दिनेश उनियाल, सिटी मैनेजर वरुण मल्होत्रा, कर पर्यवेक्षक कुमारी भारती सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।