नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने नगर निगम ऋषिकेश की लालपानी में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
ऋषिकेश : नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने लालपानी में प्रस्तावित नगर निगम ऋषिकेश की ट्रेचिंग ग्राउंड के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण ठेकेदार द्वारा लगभग 140 मी0 बाउंड्रीवाल बना दी गई है जबकि लगभग 400 मी में पिलर डालने की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर चारों तरफ की टेंपरेरी फेंसिंग कर दी गई है। संबंधित ठेकेदार को तत्काल अन्य कार्य भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मौके पर कार्य में तेजी लाने हेतु मैनपॉवर बढ़ाने की निर्देश भी दिए गए हैं ताकि शीघ्र अति शीघ्र प्लांट का कार्य पूर्ण होकर उसे चालू किया जा सके। निरीक्षण के दौरान रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त, दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता नगर निगम सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।