Friday, January 10th 2025

नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी एवं एसडीएम कुमकुम जोशी ने चारधाम यात्रा को लेकर ट्रांसिट कैंप व आईएसबीटी परिसर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी एवं एसडीएम कुमकुम जोशी ने चारधाम यात्रा को लेकर ट्रांसिट कैंप व आईएसबीटी परिसर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
ऋषिकेश : चार धाम यात्रा 2024 के दृष्टिगत नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी तथा उपजिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी द्वारा संयुक्त रूप से ट्रांसिट कैंप तथा आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौचालय, पार्किंग, पेयजल, अतिक्रमण, रेन बसेरा आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही आईएसबीटी स्थित रैन बसेरा की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की निर्देश दिए गए। आईएसबीटी एवं ट्रांजिट कैंप में चार धाम यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम ऋषिकेश की ओर से मोबाइल टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने तथा नगर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान चार धाम यात्रा मार्ग में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने तथा हटाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान तरुण लखेड़ा अवर अभियंता, अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक, शोभाराम जोशी लेखपाल आदि उपस्थित हुए।