Home उत्तराखण्ड मोरी पुलिस ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

मोरी पुलिस ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

by Skgnews
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे वाछिंत/फरार/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मोरी पुलिस द्वारा कुर्की वारण्ट मे वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र गौड पुत्र चैतराम निवासी फेडिंज थाना त्यूणी देहरादून को कल   देहरादून से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

पुलिस टीम

  1. अ0उ0नि0 भगतराम नौटियाल
  2. कानि0 रविन्द्र घिल्डियाल

related posts