Saturday, January 11th 2025

आपदा प्रबंधन की ओर से भूकंप को लेकर जोशीमठ में किया गया मॉकड्रिल

आपदा प्रबंधन की ओर से भूकंप को लेकर जोशीमठ में किया गया मॉकड्रिल

गोेपेश्वर (चमोली)। जिला आपदा प्रबंधन की ओर से जोशीमठ तहसील प्रशासन, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के साथ बुधवार को जोशीमठ में भूकंप को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त भवनों में से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए उपचार मुहैया कराने और रेस्क्यू ऑपरेशन संचालन के बारे में अभ्यास कराया गया। ताकि भूकंप जैसी आपदा में कम से कम रिसपोंस टाइम में रेस्क्यू कार्यो को अंजाम दिया जा सके। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की देखरेख में संपन्न हुआ।

बुधवार को दोपहर 12:30 बजे जोशीमठ स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में भूकंप के कारण कुछ लोगों के दबे होने की सूचना प्रसारित की गई। तहसील स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के रिस्पोंसिबल ऑफिसर एसडीएम कुमकुम जोशी ने आईआरएस से जुड़े सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए। जिसके 10 मिनट बाद ही एक टीम को आवश्यक उपकरणों के साथ जीएमवीएन के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल लोगों को निकालते हुए एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मॉकड्रिल में एसडीएम कुमकुम जोशी, एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला, एसडीआरएफ के निरीक्षक जगमोहन सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी आदि शामिल थे।