Home उत्तराखण्ड सियासैण–जैंसाल मोटर मार्ग में देरी पर भड़के विधायक बुटोला

सियासैण–जैंसाल मोटर मार्ग में देरी पर भड़के विधायक बुटोला

by Skgnews

पीपलकोठी (चमोली)। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने शुक्रवार को पीपलकोठी क्षेत्र अंतर्गत सियासैण–जैसाल मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य में हो रही अत्यधिक देरी को लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों पर कड़ा रोष व्यक्त किया।

विधायक बुटोला ने कहा कि बीते तीन वर्षों से गांव को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क अधूरी पड़ी है, जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बजट होने के बावजूद कार्य अधूरा

स्थानीय निवासी सुनील हटवाल ने बताया कि लगभग 3 किलोमीटर लंबे इस मोटर मार्ग के निर्माण के लिए टीएचडीसी (THDC) जल विद्युत परियोजना द्वारा 2 करोड़ 23 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। इसके बावजूद सड़क का कार्य पूरा न होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की नाराजगी

निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान प्रकाश चंद्र डडरियाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पुरोहित ने संयुक्त रूप से कहा कि सड़क के अभाव में बीमारों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को मुख्य मार्ग तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि विभाग अविलंब डामरीकरण सहित शेष कार्य शुरू करे।

सुनील हटवाल ने भी कहा कि ग्रामीण पिछले तीन वर्षों से सड़क निर्माण की राह देख रहे हैं, लेकिन PWD की सुस्ती के कारण विकास कार्य ठप पड़ा है।

विधायक का अल्टीमेटम, विभाग का आश्वासन

विधायक लखपत सिंह बुटोला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने विधायक और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी 3 से 4 महीनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर मार्ग को गांव तक जोड़ दिया जाएगा।

related posts