Sunday, November 24th 2024

खोह नदी में खनन माफियाओं ने नायब तहसीलदार को घेरा

खोह नदी में खनन माफियाओं ने नायब तहसीलदार को घेरा
 
कोटद्वार। कोटद्वार और भाबर क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी खोह नदी में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह खोह नदी में छापा मारने गए नायब तहसीलदार को खनन माफियाओं ने घेर लिया और नदी में पत्थर से भरी ट्रॉली को छोड़कर जबरन ट्रेक्टर को  छुड़ा कर ले गए।
नायब तहसीलदार एसपी नौटियाल ने बताया कि पिछले पांच दिनों से वह लगातार अवैध खनन के खिलाफ लगातार कारवाई कर रहे है। राजस्व विभाग की टीम ने दो ट्रेक्टर ट्राली खोह नदी से अवैध खनन से भरी हुए पकड़ी, जिन्हें जुर्माने लेकर छोडा गया। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सुखरो व मालन नदी से भी पकड़ी गई । बुधवार सुबह पांच बजे खोह नदी में छापा मारा गया। उन्होंने नदी के बीच एक ट्रेक्टर ट्राली में पत्थर भरते हुए पकड़ा। खोह नदी में उतरने से पहले ही खननकारियों ने उनको घेर लिया। ट्रेक्टर चालक ने ट्रॉली के पत्थर नदी में गिराए और ट्रॉली को नदी में छोड़कर भाग गया।