Wednesday, January 8th 2025

पूर्वी खोह नहर निर्माण की गुणवत्ता जांच के संबंध में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पूर्वी खोह नहर निर्माण की गुणवत्ता जांच के संबंध में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
 
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत सनेह क्षेत्र के लोगों ने पूर्वी खोह नहर के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए कार्य की जांच कराने की मांग की है। इस संबध में शनिवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले वर्ष आई आपदा में पूर्वी खोह नहर कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस संबध में क्षेत्रवासियों की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की सुस्त कार्य प्रणाली के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। अभी वर्तमान में नहर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में इस बरसात में क्षेत्र के कृषकों को धान रोपाई के लिए पानी मिलना मुश्किल लग रहा है। ज्ञापन में एसडीएम से संबधित विभाग को  गुणवत्तापरक कार्य करवाने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में महेंद्र पाल सिंह रावत, नंदन सिंह, मनोज कुमार, आलम सिंह, नवीन रावत, अजय नेगी, रोहित नेगी, वरुण रावत और माधव नेगी आदि थे।