Wednesday, December 18th 2024

गुलदार को तत्काल नरभक्षी घोषित करने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गुलदार को तत्काल नरभक्षी घोषित करने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
 
कोटद्वार। कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम कोटा, विकासखंड रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल में 6 वर्षीय बालक को घर के आंगन से गुलदार द्वारा हत्या के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तहसीलदार रिखणीखाल के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया । गौरतलब है कि गुलदार ने 6 वर्षीय बालक की  हत्या की, काफी खोजबीन के बाद बच्चे का छत विक्षिप्त शव बरामद हुआ । पिछले 1 साल में क्षेत्र में यह छठी घटना है, जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि हत्यारे गुलदार/बाघ को तत्काल नरभक्षी घोषित किया जाएं व परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। अन्यथा ग्रामीणों की मांगों पर तत्काल विचार न करने की सूरत में क्षेत्रवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रमोद सिंह, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, सुरजीत सिंह, धनवीर सिंह,नेत्र सिंह रावत, रघुवीर पटवाल, हीरा बिष्ट, चंद्र मोहन, संदीप, विनोद रावत, स्वराज रावत, मनोज ध्यानी, दिगंबर प्रसाद, संदीप रावत, हीरा रावत आदि स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।