Friday, January 10th 2025

मालिनी पार्षद संघ के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मालिनी पार्षद संघ के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
 
कोटद्वार  । मालिनी पार्षद संघ के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से मुलाकात की तथा एक ज्ञापन भी दिया । वार्ड नंबर 37 के पूर्व पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडीचौड में बिगत 3 वर्षों से दिव्यांग विद्यालय भारती देवी एजुकेशन फाऊंडेशन के माध्यम से चल रहा है जिसमें झंडीचौड क्षेत्र व मालिनी क्षेत्र के लगभग 40 दिव्यांग बच्चों से अधिक बच्चे इस विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं । भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार इसका संचालन करते हैं जिन्होंने स्वयं अपनी जमा पूंजी से दो कमरे बनाए हैं जिसमें बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं । 6 महीने पूर्व मालिनी पार्षद संघ ने भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन के लिए विद्यालय बनाने हेतु उप जिलाधिकारी से मिलकर निशुल्क  दो बीघा भूमि वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडीचौड से मांग की थी मगर अभी तक इस काम के लिए प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है  । उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन उन्हें कहीं पर भूमि उपलब्ध कराएं जिससे फाउंडेशन अपने खर्चे पर विद्यालय बना सके । इस अवसर पर पार्षद संघ के संरक्षक सुखपाल शाह, सदस्य पार्षद विवेक शाह, पार्षद रोहिणी देवी उपस्थित रही ।