Friday, January 10th 2025

वायुसेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए 3 जुलाई से 12 जुलाई तक एयरफोर्स स्टेशन चण्डीगढ़ में आयोजित होगी मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती रैली

वायुसेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए 3 जुलाई से 12 जुलाई तक एयरफोर्स स्टेशन चण्डीगढ़ में आयोजित होगी मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती रैली
 
कोटद्वार । वायुसेना चयन केंद्र रेसकोर्स नई दिल्ली तथा एयरफोर्स चण्डीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि आगामी 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक एयरफोर्स स्टेशन, चण्डीगढ़ में मेडिकल असिस्टैंट कैडर की भर्ती आयोजित की जायेगी। सार्जेंट दीपक केशरी के नेतृत्व में बुधवार को दूसरे दिन जनपद के राजकीय इंटर कालेज कंडारा, राजकीय इंटर कालेज पौड़ी नगर व राजकीय बालिका इंटर कालेज पौड़ी में छात्रों को भर्ती की जानकारी देते हुए उनमें देश भक्ति का जज्बा भरकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अग्निवीर कैडर भर्ती और ऑफिसर कैडर भर्ती आवश्यक प्रक्रियाओं जैसे कि शैक्षणिक योग्यताऐं, शारीरिक मापदण्ड, चिकित्सा परिक्षण और परीक्षाओं के चरणों की जानकारी  छात्र-छात्राओं को दी।
सार्जेंट दीपक केशरी ने यह भी बताया कि परमानेंट कैडर की इस भर्ती में मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ-साथ अंग्रेजी पास व बीएससी फार्मेसी वाले अभ्यर्थी भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकेंगे। 12वीं पास वाले अभ्यर्थी की उम्र 2 जनवरी 2004 से 2 जनवरी 2008 के बीच तथा बीएससी फार्मेसी की उम्र 25 फरवरी 2001 से 25 जनवरी 2004 के मध्य होनी चाहिए। भर्ती रैली में केवल पुरूष अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकेगें ।एयरफोर्स चण्डीगढ़ ने अवगत कराया है कि भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए   iaf.nic.in/[email protected]” व [email protected]/[email protected] पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर संजय कुण्डु, दुष्यंत सहित अन्य कर्मचारी व विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक उपस्थित थे ।