Tuesday, January 7th 2025

पौड़ी : बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपलघाट के पास तेज बारिश और धुंध में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 02 की मौत

पौड़ी : बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपलघाट के पास तेज बारिश और धुंध में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 02 की मौत

पौड़ी : जनपद में बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिपलघाट के निकट तेज बारिश में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी पाबौ भेज दिए गए हैं। दोनों मृतक मिलई गांव के रहने वाले हैं।जानकारी के मुताबिक एक मैक्स वाहन थलीसैंण से पाबौ के मिलई गांव की ओर जा रहा था। बुआखाल- रामनगर राजमार्ग पर चिपलघाट के समीप तेज बारिश व धुंध के चलते वाहन अनियंत्रित होकर राजमार्ग से पैठाणी मोटर मार्ग पर जा गिरा। हादसा इतना खतरनाक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस चौकी पाबौ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि सड़क हादसे में मिलई गांव निवासी भोपाल रावत (35) और साबर सिंह (36) की मौत हो गई है।