Tuesday, January 7th 2025

छह दिनों से बंद सुयालकोट मोटर मार्ग बंद, गांव तक नहीं पहुंच पा रही सामग्री

छह दिनों से बंद सुयालकोट मोटर मार्ग बंद, गांव तक नहीं पहुंच पा रही सामग्री

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड को देवाल-खेता मोटर मार्ग सुयालकोट के पास पहाड़ी से मलवा आने के कारण छह दिनों से बंद चल रहा है। जिससे ग्रामीणों को एक छोर से दूसरे छोर पहुंचने के लिए दो किलोमीटर की चढ़ाई पार करनी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों तक रोजमर्रा की सामग्री घर तक पहुंचा पाना कठिन हो रहा है। पिछले छ दिनों से रोड बंद होने से घाटी का सम्पर्क तहसील से कटा है। 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र दानू ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रूप सिंह कुंवर ने बताया है कि थोड़ी सी बारिश में सुयालकोट में ऊपर से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से मोटर मार्ग अवरूद्ध चल रहा है। उनका कहना है कि दो साल  से बरसात में यह सिलसीला जारी है। लोनिवि स्थाई ट्रीटमेंट नही कर पा रहा है। यदि पिंडर नदी पर एक पुल और बन जाता तो समस्या का स्थाई समाधान निकल जाता। घाटी के मेलखेत, नलधूरा, हरमल, चोटिग, तोरती, रामपुर, झलिया, कुंवारी, उदयपुर, सौरीगांड, चन्याली ऊपथर, आदि आठ हजार की आबादी के लिए आवश्यक सामग्री नही पहुंच पा रही है। हालांकि लोनिवि  सड़क को खोलने में जुटा है। सड़क खुल रही फिर बंद हो जा रही है।

इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश मौहन गुप्ता ने कहा है कि सुयालकोट  स्लाइड जोन बना है। एक जेसीबी मशीन लगातार वहां पर लगाई गई है। बार-बार ऊपर से बोल्डर और मलबा आ जाने से सड़क को सुचारू रखने में दिक्कत आ रही है, जल्द ही स्थाई समाधान कर सड़क को खोला जाएगा।