Thursday, January 23rd 2025

चीन के चेगंडू शहर में आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर वॉक रेस में मानसी नेगी और भारतीय टीम ने जीता ब्रॉज मेडल

चीन के चेगंडू शहर में आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर वॉक रेस में मानसी नेगी और भारतीय टीम ने जीता ब्रॉज मेडल

चीन : c20 किलोमीटर वॉक रेस में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भारत की वॉक रेस टीम में गोल्डन गर्ल मानसी नेगी सहित अन्य ऐथेलेटिक्स शामिल थे। 20 किमी महिला वॉक रेस में चीन को पहला, स्लोवाकिया को दूसरा और भारत को तीसरा स्थान मिला। गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने कहा की महिला वॉक रेस में भारतीय टीम को तीसरा स्थान मिलने पर पूरी टीम बेहद खुश है। उन्होंने टीम की हौसला अफजाई की और सहयोग करने के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।