Monday, January 27th 2025

मनोज सरकार ने राष्ट्रीय खेल को बताया युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

मनोज सरकार ने राष्ट्रीय खेल को बताया युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

प्रसिद्ध पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और 2020 टोक्यो पैरालंपिक्स में कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने राष्ट्रीय खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, ये खेल युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेंगे। मनोज सरकार, उत्तराखंड के रुद्रपुर से हैं और 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। उनके नाम पर रुद्रपुर में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम बना है। 38वें राष्ट्रीय खेल के कुछ मैच इस स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

इस पर बात करते हुए मनोज सरकार ने कहा, “राष्ट्रीय खेल युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेंगे। जब एक मनोज सरकार के पैरालंपिक्स खेलने से इतने सारे पैरा एथलीट सामने आए हैं और एक लक्ष्य सेन के ओलंपिक्स खेलने से लोग खेलों से इतने जुड़ गए हैं, तो जब राष्ट्रीय खेल में इतने ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी खेलेंगे, तो इससे कितने बच्चे प्रेरित होंगे।”

मनोज सरकार ने राज्य सरकार के ग्रीन गेम्स पहल की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम पहले राज्य हैं जिन्होंने यह कदम उठाया है। मैं इस पहल के पीछे की सोच रखने वाले व्यक्ति का सराहनाकरता हूं। यह पहल पूरे देश में अपनाई जानी चाहिए।”  राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले एथलीट्स को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “मैं उत्तराखंड आने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। आप देवभूमि में आइए, खेलिए और खेल का आनंद लीजिए। हमसे आप कुछ सीखें और हम आपसे कुछ सीखें।”

रुद्रपुर का मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम राष्ट्रीय खेलों का एक अहम केंद्र बनने जा रहा है। खेलों के आयोजन से उत्तराखंड में खेलों के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।