Wednesday, September 17th 2025

गदर-2 फिल्म में पाकिस्तानी जनरल की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा पहुंचे हरिद्वार, माँ गंगा में की ससुर की अस्थियां विसर्जित

गदर-2 फिल्म में पाकिस्तानी जनरल की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा पहुंचे हरिद्वार, माँ गंगा में की ससुर की अस्थियां विसर्जित

हरिद्वार। हाल ही में रिलीज हुई गदर 2 फिल्म में पाकिस्तानी जनरल का अभिनय करने वाले बॉलीवुड के सितारे मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर आज हरिद्वार हरकी पौड़ी पहुंचे। उनके तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल्ल, अनमोल मल्ल ने ब्रह्मकुंड पर वैदिक विधि के द्वारा शशिकांत सूरी का अस्थि विसर्जन कर्म कराया। अस्थि विसर्जन के बाद मनीष वाधवा ने पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संम्पन्न कराए। उन्होंने अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखो की वंशावली में नाम दर्ज कराया। मनीष वाधवा के साथ बेटा बहन व उनकी भांजी भी पहुंची थीं। इस अवसर तीर्थ पुरोहित शगुन भगत, श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित भी मौजूद रहे।