मंगलौर पुलिस ने खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाही, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चार बुग्गी की सीज
मंगलौर/हरिद्वार : खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाई करने के लिए आज 20 अक्टूबर 2023 को कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम द्वारा ताशीपुर, आसफनगर क्षेत्र से दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चार बुग्गी जिसमें खनन भरा हुआ था को नियमानुसार सीज कर खनन के संबंध में रिपोर्ट उप जिलाधिकारी रुड़की को प्रेषित की जा रही है।
विवरण वाहन
- ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर स्वराज रंगलाल
- ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर रंग नीला फार्मट्रेक
- चार अदद बुग्गी खनन से भरी हुई।