Saturday, January 18th 2025

मंगलौर पुलिस ने तमंचा व 03 कारतूस के साथ दाउद को किया गिरफ्तार

मंगलौर पुलिस ने तमंचा व 03 कारतूस के साथ दाउद को किया गिरफ्तार
मंगलौर/हरिद्वार : कोतवाली मंगलौर पर 15 सितम्बर 2023 को विक्रांत निवासी झबरेड़ा द्वारा उसके दोस्त को अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से घटना का मुख्य आरोपी सनी उर्फ दाऊद को तमंचा 315 बोर व 03 कारतूस के साथ दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सनी उर्फ दाऊद पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ग्राम मुलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

बरामद माल

  1. एक अदद तमंचा 315 बोर में 03 कारतूस घटना में प्रयुक्त

पुलिस टीम

  1. उप निरीक्षक मनोज सिरोला
  2. H.C अशोक मलिक
  3. C 1480 राजेश
  4. C. 508 किशन देव