Thursday, August 21st 2025

महेंद्र भट्ट 23 अप्रैल को दिल्ली होंगे रवाना, राज्यसभा सांसद के शपथ ग्रहण की तिथि तय

महेंद्र भट्ट 23 अप्रैल को दिल्ली होंगे रवाना, राज्यसभा सांसद के शपथ ग्रहण की तिथि तय

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जो कि उत्तराखंड से राज्यसभा की सदस्य निर्वाचित हुए हैं, 25 अप्रैल को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे। महेंद्र भट्ट का कहना है कि उपराष्ट्रपति के द्वारा उन्हें शपथ के लिए निमंत्रण दिया गया था लेकिन उत्तराखंड में चुनाव की व्यवस्था के चलते उन्होंने चुनाव के बाद शपथ लेने का आग्रह किया था। इसके बाद 25 अप्रैल को उन्हें राज्यसभा सांसद के लिए शपथ के लिए बुलावा आया है।