Monday, March 10th 2025

मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक महावीर प्रसाद नौटियाल हुए सेवानिवृत्त

मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक महावीर प्रसाद नौटियाल हुए सेवानिवृत्त
देहरादून :  मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून के वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक महावीर प्रसाद नौटियाल लगभग 38 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 29 फरवरी 2024 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवा निवृत हुये। विकास भवन सभागार, देहरादून में आयोजित विदायी समारोह में झरना कमठान, मुख्य विकास अधिकारी, विक्रम सिंह, परियोजन निदेशक, डी०आर०डी०ए०, सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महावीर प्रसाद नौटियाल को ससम्मान विदायी दी गयी। महावीर प्रसाद नौटियाल दिनांक 08 अप्रैल 1986 से अक्टूबर 2013 तक जनपद उत्तरकाशी में नवम्बर 2013 से अब तक जनपद देहरादून कार्यरत रहें।