Sunday, September 8th 2024

कार्मिक प्रशिक्षण की बारिकियों को ध्यान से सुने तथा अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से करें निर्वहन – झरना कमठान

कार्मिक प्रशिक्षण की बारिकियों को ध्यान से सुने तथा अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से करें निर्वहन – झरना कमठान
देहरादून : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के प्रेक्षागृह में आयोजित किये जा रहे पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रंम के दूसरे दिन आज मास्टरट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक/स्वीप झरना कमठान ने कार्मिकों सम्बोधित करते हुए कहा कि  निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान ही है। इसलिए सभी  कार्मिक प्रशिक्षण की बारिकियों को ध्यान से सुने तथा अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि सभी कार्मिकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांच लें। उन्होंने सभी  मतदान की अपील की। आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में  से 1675 में से  1606 कार्मिक उपस्थित रहे तथा 69 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक नोडल प्रशिक्षण  डॉ मनीष बिष्ट एवं गिरीश थपलियाल, संदीप वर्मा  उपस्थित रहे।