Wednesday, September 17th 2025

विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने थराली के प्रभावितों की मदद को बढ़ाया हाथ

विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने थराली के प्रभावितों की मदद को बढ़ाया हाथ

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली के आपदा प्रभावितों की मदद को विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इसके तहत गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की प्रतिनिधि चंद्रकला तिवारी के नेतृत्व में राशन तथा चैक वितरित किए।

थराली के आपदा प्रभावित की मदद के लिए स्पीकर ने भी पहल की है। इसके तहत आपदा प्रभावित परिवारों को 100 राशन किट एवं  94 परिवारों को 9 लाख 40 हजार रूपये के चेक  वितरित किए गए। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की ओर से कहा गया कि आपदा प्रभावितों की मदद को हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उनका कहना है कि विवदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद पहुंचाना जरूरी है। इसके तहत ही यह कदम उठाया गया है। इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, समन्वयक अधिकारी जसपाल सिंह, नंदू बहुगुणा, गंगा सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।