Home उत्तराखण्ड धूमधाम से मनाई गई स्व. बडोनी की जन्म शताब्दी

धूमधाम से मनाई गई स्व. बडोनी की जन्म शताब्दी

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर स्व. इंद्रमणि बडोनी के जन्म शताब्दी को धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता एवं माउंटेन गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्व. इंद्रमणि बडोनी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी गौरव कुमार ने स्व. बडोनी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए किया।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि स्व. इंद्रमणि बडोनी ने अपना संपूर्ण जीवन उत्तराखंड और समाज के हित में समर्पित किया। उन्होंने कार्यक्रम में आये विद्यार्थियों से उनके विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की साथ ही अधिकारियों से भी उनके बताए मार्ग पर चलते हुए ईमानदारी, संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा कवियों द्वारा गढ़वाली भाषा में प्रस्तुत रचनाओं ने स्थानीय संस्कृति, प्रकृति और सामाजिक सरोकारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

इस दौरान कवियों को डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे एवं अपर मुख्य अधिकारी द्वारा मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कवियों में शशी देवली, दर्शन नेगी, भगत सिंह राणा, ज्योति बिष्ट, रोशनी पोखरियाल, बृजेश रावत, दीपलता झिकवाण, सतेंद्र बर्त्वाल एवं कार्तिक तिवारी शामिल रहे।

related posts