Tuesday, January 7th 2025

लैंसडाउन : टूरिस्ट ने गाइड पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

लैंसडाउन : टूरिस्ट ने गाइड पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

लैंसडाउन : एक टूरिस्ट और गाइड के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी मो. अकरम ने बताया कि एक हफ्ता पहले नवदीप पवार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी रावली कला थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद द्वारा कोतवाली लैंसडाउन पर तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ टिप एंड टॉप लैंसडाउन घूमने आया था। इसी बीच उसके द्वारा फोन पर अपने ड्राइवर से बात की जा रही थी जिस दौरान उसके मुंह से कुछ अपशब्द निकल गए। जिसको लेकर ऋषभ कुमार जो लैंसडाउन में टूरिस्ट गाइड का काम करता है उसके द्वारा नवदीप पंवार व उसकी महिला मित्र के साथ मारपीट की गई। जिसमें उसकी बाएं हाथ की उंगली में फैक्चर हो गया, तहरीर के आधार पर धारा 115(2)/117(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना प्रचलित है।