Saturday, September 27th 2025

कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने एक शातिर वारंटी को किया गिरफ्तार

कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने एक शातिर वारंटी को किया गिरफ्तार

श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद पौड़ी गढ़वाल में वांछित अभियुक्त/ गैर जमानती वारंट की गिरफ्तारी हेतु अभियान गतिमान है। जिनके द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में फरार अपराधियों, गैर जमानती वारंटियो व वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा 2023 से फरार चल रहे वारंटी विपिन बल्लभ बहुगुणा पुत्र बुद्धि बल्लभ बहुगुणा (उम्र-46 वर्ष), निवासी- डूंगरियो, मोहल्ला बेस अस्पताल श्रीकोट के पीछे, श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल फौ. वाद संख्या 439/2023, धारा-138 एनआई एक्ट में अभियुक्त को श्रीकोट श्रीनगर क्षेत्र से  23 मई 2025 को समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त को न्यायालय में पेश कऱ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त बार बार गिरफ़्तारी से बचने के लिए बार-बार घर से भागकर छिपने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस-टीम

  • उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला, प्रभारी चौकी श्रीकोट श्रीनगर
  • हेड कांस्टेबल 90 CP चरण सिंह, श्रीकोट श्रीनगर
  •  कांस्टेबल गंगा सिंह, श्रीकोट श्रीनगर