कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया ने USA में “वर्ल्ड स्कॉलर्स कप” में जीता मेडल, 6 छात्राओं ने प्रतिभाग कर किया नाम रोशन
कोटद्वार : कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया ने कोटद्वार का नाम रोशन किया। देवी रोड निवासी व्यापारी गौरव भाटिया बंटी की बेटी मान्या देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा है, स्कूल की छात्राओं ने बीते जून माह में वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहा मान्या ने 6 मैडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए सेलेक्ट हुई थी, इसके अलावा उत्तराखंड में पढ़ने वाली 9 अन्य छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिये क्वालीफाई किया था। जिनमे से उत्तराखंड राज्य की दो छात्राएं है और पौड़ी जिले से मान्या भाटिया का सलेक्सन हुआ था। अब अक्टूबर माह में इनमे से 6 छात्राओं को येल यूनिवर्सिटी USA में प्रतिभाग करने का मौका मिला, जहा मान्य सहित सभी छात्राओं ने देश की तरफ से प्रतिभाग करते हुए वर्ल्ड स्कॉलर्स कप में कई मैडल हासिल किए है।