Saturday, December 28th 2024

कोटद्वार : महिला की हुई संदिग्ध मृत्यु

कोटद्वार : महिला की हुई संदिग्ध मृत्यु
 
कोटद्वार । कोटद्वार के तल्ला मोटाढांग इलाके में 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । महिला का पति महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसने बताया कि उसकी पत्नी की रात को अचानक तबियत बिगड़ी और बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई । वहीं चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ज्योति पत्नी कोमल सिंह, निवासी तल्ला मोटाढांग बुधवार सुबह मृत अवस्था में अस्पताल पहुंची । महिला की मृत्यु संदिग्ध बताई जा रही है । जिसकी सूचना चिकित्सालय ने पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।