Wednesday, October 30th 2024

कुछ दिन के लिए बढ़ाया गया कोटद्वार से दिल्ली बस का किराया, जानिए वजह

कुछ दिन के लिए बढ़ाया गया कोटद्वार से दिल्ली बस का किराया, जानिए वजह

कोटद्वार : कोटद्वार से दिल्ली का किराया कुछ दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान कोटद्वार की रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट किया गया है जिस कारण उत्तराखंड परिवहन निगम ने किराया बढ़ाया है। एक तरफ कोटद्वार से दिल्ली जाने का किराया बढ़ा है, तो दूसरी तरफ जगह जगह जाम लगने से यात्रा में समय भी काफी लग रहा है। फिलहाल कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली बसों को वैकल्पिक मार्ग मवाना-किठौर-हापुड़-पिलखुआ से होते हुए भेजा जा रहा है। जिससे दिल्ली की दूरी लगभग 25 किलोमीटर बढ़ गई है। जिस कारण फिलहाल किराया 35 रुपये बढ़ा दिया है।