Wednesday, January 8th 2025

कोटद्वार : शादी का न्योता लेकर फरार हुए रिश्तेदार, जाँच में जुटी पुलिस

कोटद्वार : शादी का न्योता लेकर फरार हुए रिश्तेदार, जाँच में जुटी पुलिस

कोटद्वार : काशीरामपुर तल्ला निवासी शक्लानंद ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि विगत 22 अप्रैल को उनकी पुत्री का विवाह हुआ। समारोह में शामिल होने आई देहरादून निवासी उनकी रिश्तेदार और उनका पोता विवाह में आए न्योते की रकम चोरी कर ले गए हैं। अब वह फोन भी नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।