Friday, January 10th 2025

कोटद्वार : पुलिस ने 23.09 ग्राम स्मैक के साथ नाबालिग सहित दो अन्य युवाओं को किया गिरफ्तार, बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये

कोटद्वार : पुलिस ने  23.09 ग्राम स्मैक के साथ नाबालिग सहित दो अन्य युवाओं को  किया गिरफ्तार, बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये
 
कोटद्वार । मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड ने वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके तहत कोटद्वार पुलिस टीम ने बुधवार को चैकिंग के दौरान दिल्ली फार्म फाटक कोटद्वार के पास से 3 नशा तस्कर शुभम भण्डारी, उम्र 21 वर्ष, पुत्र स्व0 राजा भण्डारी, निवासी-झूलाबस्ती कोटद्वार, पौडी गढवाल से 10.36 ग्राम, हरीश थापा उर्फ हरका, उम्र 32 वर्ष, पुत्र पूरण थापा, निवासी-झूलाबस्ती स्टेडियम के पास कोटद्वार, पौडी गढवाल से 7.93 ग्राम तथा एक नाबालिग किशोर से 4.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।