Wednesday, November 20th 2024

कोटद्वार : पुलिस और लायंस क्लब ने जागरूकता बाइक रैली का किया आयोजन

कोटद्वार : पुलिस और लायंस क्लब ने जागरूकता बाइक रैली का किया आयोजन

कोटद्वार : लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी और कोटद्वार पुलिस द्वारा 7 अप्रैल को ड्रग्स उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के तहत द्वितीय बाइक स्कूटर जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष रोहित बत्ता जी ने बताया कि यह रैली प्रतिस्पर्धा महिला और पुरुष वर्ग में रखी गई है जिसमे की जीतने पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को 11000, 5100, 2100 का नगद पुरस्कार के साथ लायंस ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा इसके साथ साथ प्रत्येक वर्ग में टॉप 10 राइडर्स को लायंस ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग का लगभग 40 कि मी और महिला वर्ग का लगभग 30 कि मी का ट्रैक रखा गया है जिसे उन्हे 90 मिनट और 75 मिनट में एक एवरेज स्पीड से पूरा करना होगा।

रैली का आयोजन मालवीय उद्यान से शुरू होकर वहीं खत्म होगी। इसके साथ साथ नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, साईबर क्राइम,फायर सेफ्टी और लाईफ सेफ्टी स्टेज शो शफा होम, स्कूली बच्चों, फायर और एसडीआरएफ पुलिस विभाग द्वारा किए जायेंगे। संपूर्ण जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमेन अवधेश चमोली, मनु गर्ग, और हुकम सिंह नेगी द्वारा दी गई।