Home उत्तराखण्ड स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

by Skgnews
 
कोटद्वार । स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर तक पिथौरागढ़ में किया गया जिसमें कोटद्वार के खिलाड़ियों का दबदबा रहा । कोटद्वार छात्रावास के कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप पिथौरागढ़ में कोटद्वार के मनदीप ने 75-81 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, सलमान ने 69 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, कुणाल राणा ने 81 से 91 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, दीपक रावत ने 38 से 40 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, विशाल थापा ने 46से 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मानसी नेगी ने 66 से 71 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अभिषेक ने 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, संदीप जोशी ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, जय कन्याल ने 46 से 49 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, राज सिंह ने 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, धर्मेंद्र थापा ने 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, धीरज कोरंगा ने 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, आयुष बिष्ट ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया
वहीं करन सिंह, दीपक नेगी, हिरदेश बघरी, मयंक नेगी, शालनी, वैशाली और महक ने कांस्य पदक अपने नाम किए । इस प्रकार सभी बॉक्सर ने कुल 9 स्वर्ण पदक, 4 सिल्वर पदक और 7 कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाकर कोटद्वार और पौड़ी जिले का मान बढ़ाया है । इस अवसर पर बॉक्सिंग हॉस्टल कोच श्याम सिंह डांगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी संदीप कुमार डुकलान, हॉकी कोच महेश्वर नेगी, क्रिकेट कोच सुधीर नेगी, फुटबाल कोच महेंद्र सिंह, वॉलीबाल कोच विक्रम सिंह, एथलेटिक कोच मान सिंह थापा और इंटरनेशनल फुटबॉल कोच सुनील रावत, विनोद पंत, उमेश सिंह, अनिता बिष्ट ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

related posts