Monday, September 15th 2025

कोटद्वार : नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

कोटद्वार : नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

कोटद्वार : नगर के पदमपुर सुखरो निवासी एक नाबालिग ने कल शनिवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली कोटद्वार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमपुर सुखरो निवासी ऋषभ नेगी (उम्र 15 वर्ष) ने किसी बात से खिन्न होकर घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ऋषभ के पिता प्रशांत नेगी चमोली जनपद पुलिस में तैनात है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।