कोटद्वार : नही रुक रही शराब की ओवर रेटिंग, ग्राहक ने आबकारी विभाग को की शिकायत
कोटद्वार। बाजार स्टेशन रोड अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है यहाँ 135 रुपये मूल्य की बियर 150 रुपये में बेच कर ओवर रेटिंग की जा रही है। यह कोई नया मामला नहीं है की कोटद्वार के स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग हो रही हो साथ इस शराब दुकान में यह आम बात हो गई है क्योंकि इसकी इजाजत इन्हें शराब दुकान प्रभारी द्वारा मिली हुवी हैं । ओवर रेटिंग के कारण ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है।
नितिन नाम के एक ग्राहक द्वारा शराब की ओवर रेटिंग को लेकर आबकारी विभाग में लिखित शिकायत की है जिसके बताया की स्टेशन रोड स्थित वाइनशॉप में ओवर रेटिंग की जा रही है साथ ही बताया की वाइनशॉप के बाहर आबकारी विभाग का नंबर नही लिखा था और जिस बीयर की खरीद पर ओवर रेटिंग हुई है वाइनशॉप की रेटलिस्ट में उसका ब्रांड का नाम और मूल्य भी नहीं था।
इस तरह से दुकान खुलने के समय से रात तक अंग्रेजी शराब की दुकान के सुपरवाइजर एवं सेल्समैन द्वारा ओवर रेट में शराब बेच कर लाखों रुपए की अवैध कमाई की जाती है। ओवर रेट में शराब बिक्री से शहरवासियों में बहुत ज्यादा आक्रोश है।