Wednesday, December 18th 2024

कोटद्वार केमिस्ट एसोसिएशन ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन

कोटद्वार केमिस्ट एसोसिएशन ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन

कोटद्वार : कोटद्वार केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व सचिव स्वर्गीय अरुण असवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कल फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। केमिस्ट एसोशियेसन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया की कैंप में कोषाध्यक्ष पाणीनी बौठियाल, मैक्स हॉस्पिटल से आए डॉ. योगेंद्र सिंह, प्रेम नारायण, सिराज और कांता असवाल द्वारा स्वर्गीय अरुण असवाल के चित्र को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। इस फ्री हेल्थ कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन और हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 175 लोगों का परीक्षण व जांच की गई। इस कैंप में कैंप मैनेजर हिमांशु सैनी, ईसीजी में रक्षिता और बीपी, शुगर जांच के सोनी व शैला द्वारा जांच की गई। इस कैंप में केमिस्ट एसोशियेसन कोटद्वार के सदस्य पंकज बिष्ट, रोशन काला, विजय माहेश्वरी, अनिल डबराल, भाग सिंह, दीपक नेगी, धर्मेंद्र गुसाईं, संजय जखमोला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।