Tuesday, April 22nd 2025

उत्तरकाशी : मोरी तहसील के खन्यासानी गांव में आग लगने से रसोई और भंडारण सामग्री जलकर खाक

उत्तरकाशी : मोरी तहसील के खन्यासानी गांव में आग लगने से रसोई और भंडारण सामग्री जलकर खाक
  • उत्तरकाशी: मोरी तहसील के खन्यासणी गांव में आग लगने से रसोई और भंडारण सामग्री जलकर खाक।

उत्तरकाशी : ज़िले से एक आपातकालीन सूचना सामने आई है। 18 अप्रैल की रात लगभग 8:00 बजे मोरी तहसील के ग्राम खन्यासणी में नेपन सिंह पुत्र रामसुख के मकान में अचानक आग लग गई। आग किचन व कोठार (भंडारण कक्ष) में लगी, जिससे रसोई की सामग्री और भंडारित खाद्यान्न पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और राहत सुनिश्चित की। प्रशासन की ओर से यह सूचना जनपद आपातकालीन संचालन केन्द्र, उत्तरकाशी द्वारा जारी की गई है।