Friday, December 27th 2024

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के नाम रहा किड्स सॉकर कप का खिताब

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के नाम रहा किड्स सॉकर कप का खिताब
 
कोटद्वार । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन, बाल दिवस के उपलक्ष्य में जनता इंटर कालेज मोटाढांक के खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दस टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रथम दिन बाल भारती, आरसीडी, कॉन्वेंट, बलूनी पब्लिक स्कूल ने अपने अपने मुकाबले जीत अगले दौर में प्रवेश किया । दूसरे दिन खेले गये प्रथम सेमी फाइनल मुकाबले में कान्वेंट ने बलूनी पब्लिक स्कूल से 1-0 के अंतर से मुकाबला जीत फाइनल में जगह बनाई । तीसरे दिन दूसरा सेमी फाइनल आरसीडी ने 1-0 से बाल भारती को परास्त कर फाइनल में  प्रवेश किया । चौथे दिन खेले गये फाइनल मुकाबले का उद्घाटन फुटबॉल कोच महेन्द्र रावत एवं पूर्व हॉकी कोच कीर्ती गुसाईं ने खिलाड़िओं से परिचय प्राप्त कर किया निर्धारित समय तक खेल बराबरी पर रहा, अतिरिक्त समय में स्वास्तिक ने गोल दाग कर कान्वेंट स्कूल को अजय बढ़त दिला दी । निर्णायक की अंतिम सीटी के पश्चात दोनो ही टीमों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुये हाथ मिलाये और एक दूसरे के खेल को सराहा । मुख्य अतिथि दीपक रावत प्रधानचार्य इंटर कॉलेज लियाखाल एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय थल सेना में कार्यरत सोनम नैथानी ने टीम को उपविजेता एवं विजेता ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया ।