नई दिल्ली/गैरसैंण। गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर औपचारिक ज्ञापन सौंपा। इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
सांसद बलूनी ने कहा कि गैरसैंण जैसे पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर भी उपलब्ध होंगे। यह कदम क्षेत्र के शैक्षिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस पहल को क्षेत्र के समग्र विकास के लिए “बड़ी सौगात” बताते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री सतीश लखेड़ा ने सांसद अनिल बलूनी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में गैरसैंण प्रवास के दौरान सांसद द्वारा की गई घोषणा को धरातल पर उतारने की दिशा में यह एक ठोस और सराहनीय प्रयास है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे और स्थानीय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव पड़ेगी।
वहीं इस खबर के सामने आते ही गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए सांसद अनिल बलूनी का आभार जताते हुए इसे पर्वतीय क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

