Tuesday, September 16th 2025

कल्प तरु संस्था ने जगदेव बाबा मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण

कल्प तरु संस्था ने जगदेव बाबा मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण
 
कोटद्वार। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कल्प तरु जीतपुर के तत्वावधान में गुरुवार को मवाकोट स्थित जगदेव बाबा मंदिर परिसर में 15 फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। संस्था की अध्यक्षा कल्पना मंजेड़ा एवं सचिव साधना कुकरेती ने बताया कि संस्था द्वारा मंदिर परिसर में आम, आंवला, इमली समेत अन्य कई प्रजातियों के फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर संस्था की सदस्या कलावती बिष्ट, दीपा नेगी, ममता, सुनीता जोशी, बिमला काला, राकेश राज, विनोद, देवेश आदि मौजूद रहे।