कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
कोटद्वार । कड़क पहाड़ी समिति ने रविवार को काशीरामपुर तल्ला स्थित मिनी स्टेडियम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इन जगहों पर फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए । इस अवसर पर कड़क पहाड़ी समिति के सदस्यों ने कहा कि वातावरण में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में रखने और स्वच्छ वायु प्रदान करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण आवश्यक है। जिन वृक्षों के नीचे बैठकर हमारे ऋषि मुनियों ने ज्ञान प्राप्त किया। पूर्व काल में जिन वृक्षों के नीचे बैठकर अनेक छात्र देश के राजा, राजनीतिज्ञ, विद्वान, कवि इत्यादि बने, जिन वृक्षों ने हमारे भोजन की व्यवस्था की, उन वृक्षों के महत्व का स्मरण कर प्रत्येक भारतीय को वृक्षारोपण करना चाहिए। इस प्रकार वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए । इस अवसर पर बबलू नेगी, अजय भाटिया, सन्दीप बिष्ट, दलजीत सिंह, कमल सिंह नेगी, पत्रकार गौरव गोदियाल, विक्रांत भंडारी, चन्द्र प्रकाश आदि मौजूद रहे ।