Friday, December 27th 2024

कड़क पहाड़ी समिति ने धूमधाम से मनाया गणेश महोत्सव

कड़क पहाड़ी समिति ने धूमधाम से मनाया गणेश महोत्सव
 
कोटद्वार । कड़क पहाड़ी टीम द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के तहत गणपति बप्पा के पूजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का गुरुवार को समापन हो गया । कोटद्वार में भगवान गणेश की प्रतिमा की धूमधाम से श्रद्धालुओं ने झांकी निकाली । यहां गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया गया । अपने रोजमर्रा के काम धंधों से फुर्सत लेकर समिति के सदस्य व स्थानीय लोग दस दिन तक गणपति बप्पा के लिए समर्पित रहे । बेहद ही भक्ति भाव के साथ लोगों ने यहां भगवान गणेश का पूजन किया । रोज अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए । लोगों के मनोरंजन के साथ शिक्षाप्रद कार्यक्रम यहां आयोजित किए गए । गणेश चतुर्थी के महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधि-विधान से भगवान गणेश पूजन किया गया । 
कड़क पहाड़ी समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि गणेश चतुर्थी के उत्सव को बड़े पैमाने पर मनाकर हम सभी समुदायों को एक साथ जोडक़र रखने का प्रयास कर रहे हैं । बताया कि गणेश चतुर्थी का उत्सव वैसे तो पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इस पर्व को अधिक महत्व दिया जाता है । अब तो स्थानीय लोग भी भगवान गणेश चतुर्थी के महोत्सव में भागीदार हो रहे हैं । वहीं स्थानीय महिला अनीता शर्मा ने कहा कि हमारा हर साल और बेहतर तरीके से गणेश चतुर्थी के महोत्सव को मनाने का प्रयास रहेगा । हर पर्व की तरह गणेश चतुर्थी का पर्व भी हमें एकता से रहने का संदेश देता है ।