ज्योतिर्मठ (चमोली)। ज्योतिर्मठ क्षेत्र के लिए यह गर्व का क्षण है। राजकीय इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ के कक्षा 12वीं के छात्र विजय सिंह ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी टीम में चयनित होकर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि विजय सिंह ने ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह ज्योतिर्मठ क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि पहली बार यहां से किसी छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी टीम के लिए हुआ है।
चयनित खिलाड़ी विजय सिंह 7 से 11 जनवरी तक तेलंगाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय प्रशासन के अनुसार यह सफलता शिक्षा के साथ-साथ खेलों को दिए जा रहे निरंतर प्रोत्साहन का परिणाम है।
विजय सिंह की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

