Thursday, December 19th 2024

गोपेश्वर में हुआ जीओ फाइबर का शुभारंभ, मिलेगी यह सुविधाऐं

गोपेश्वर में हुआ जीओ फाइबर का शुभारंभ, मिलेगी यह सुविधाऐं

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोपेश्वर में गुरूवार को जीओ फाइबर का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया। जीओ फाइबर की ओर से उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कई प्लान लांच किये गये है। गोपेश्वर के जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जीओ फाइबर का शुभारंभ करते हुए पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष ने कहा कि जीओ की इंटरनेट सुविधा फाइबर के जरिये घरों तक पहुंचने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही अब लोग घरों में जीओ फाइबर के माध्यम से ही टीवी के सभी प्रोग्राम देख सकेंगे।

जीओ के बिजनेस स्टेट हेड ने ऑन लाइन जुड़ते हुए कहा कि उत्तराखंड का गोपेश्वर 20वां शहर है जहां पर जीओ ने अपनी फाइबर सेवा शुरू कर दी है। जल्द ही उत्तराखंड के अन्य शहरों को भी इस सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिजीटल क्रांति में जीओ सबसे अग्रणीय सेवाओं में से एक है। जहां अन्य सेवा प्रदाता कंपनी कई सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही है लेकिन हमने कम समय में ही लोगों को वो सभी सुविधाऐं उपलब्ध करवायी है जिसकी उनको आवश्यकता थी। ऐसे में लोग उनके साथ अधिक से अधिक संख्या में जुड़ रहे है। इस मौके पर महिला मोर्चा की समन्वयक चंद्रकला तिवारी, जीओ से सीटीओ संजय गोयल, जेसीएम विश्वजीत, पीएमओ राकेश बोरई, डिप्टी सीटीओ वैभव जैन, गौरव कौशिक, अमित गुसांई, चमोली के सेवा प्रदाता अमन नेगी, उषा रावत आदि मौजूद थे।