Saturday, December 28th 2024

झबरेडा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते सपेरा गैंग के 04 सदस्य किये गिरफ्तार, शनिदान मांगने की आड़ में घरो व दुकानों की करते है रेंकी, सेंधमारी के उपकरण बरामद

झबरेडा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते सपेरा गैंग के 04 सदस्य किये गिरफ्तार, शनिदान मांगने की आड़ में घरो व दुकानों की करते है रेंकी, सेंधमारी के उपकरण बरामद
झबरेडा/हरिद्वार : एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में चोरी व सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने  व चोरी/सेंघमारी की घटनाओं में लिप्त अभियुक्तो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में 01-02 नवम्बर 2023 की रात्रि में थाना झबरेडा पुलिस टीम को  ग्राम अकबरपुर के पास स्थित आम के बगीचे में सपेरा गैंग होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आम के बगीचे में घेराबंदी कर चोरी की योजना बना रहे सपेरा गैंग के 04 शातिर चोरो 01.पपीशनाथ पुत्र चमनलाल निवासी-सपेरा बस्ती भानियावाला देहरादून 02.केशूनाथ पुत्र चरणनाथ निवासी-उपरोक्त 03. अतिशनाथ पुत्र चमननाथ निवासी-उपरोक्त 04. गंभीरनाथ पुत्र मितवानाथ निवासी-उपरोक्त को मौके पर ही घेरघोंट कर पकड लिया। पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से खेतों में छिपाई गयी 02 मोटर साइकिल व चोरी/सेंधमारी करने के उद्देश्य से अपने पास रखे गए उपकरण ( प्लास, पेंचकस, लोहे की रॅाड, हथौडा आदि ) बरामद किए गए है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि बंद पडे घरो व ज्वैलरी शाॉप में  चोरी/नकबजनी  की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा में हम लोग आए थेl

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. पपीशनाथ पुत्र चमनलाल निवासी-सपेरा बस्ती भानियावाला देहरादून
  2. केशूनाथ पुत्र चरणनाथ निवासी-उपरोक्त
  3. अतिशनाथ पुत्र चमननाथ निवासी-उपरोक्त
  4. गंभीरनाथ पुत्र मितवानाथ निवासी-उपरोक्त 

बरामद माल

  1. प्लास
  2. पेंचकस
  3. लोहे की रॅाड
  4. हथौड़ा 
  5. 02 मोटर साइकिल 

पुलिस टीम 

  1. थानाध्यक्ष झबरेडा उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा 
  2. उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी
  3. कानि० बसंत कुमार
  4. हो०गा० शिव कुमार