Wednesday, January 1st 2025

भारतीय भाषा उत्सव में जयहरीखाल के विद्यालय ले रहे हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा

भारतीय भाषा उत्सव में जयहरीखाल के विद्यालय ले रहे हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा
 
लैंसडाउन । 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव के तहत भाषा अनेक भाव कार्यक्रम में जयहरीखाल के विद्यालय बढ चढ कर भाग ले रहे है। कार्यक्रम के ब्लाक समन्वयक सूरज मोहन रावत ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह अलग अलग विषय पर चलने वाले कार्यक्रमों में  अधिकतर विद्यालय के बच्चे हिन्दी, संस्कृत और तमिल भाषा में अपनी शानदार प्रस्तुति पेश कर रहे है। जिनको जिले और राज्य स्तर पर भी सराहा जा रहा है । उन्होंने जानकारी दी कि इस 75 दिवसीय कार्यक्रम का समापन सुप्रसिद्ध महान राष्ट्रवादी तमिल कवि सुब्रह्मण्यम भारती जो कि महाकवि भारती के नाम से भी प्रसिद्ध है के जन्म दिवस 11 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा ।