Monday, September 15th 2025

ज्योतिर्मठ में 05 दुकानों में मिली अनियमितता

ज्योतिर्मठ में 05 दुकानों में मिली अनियमितता

चमोली : बद्रीनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को स्वच्छ और उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए तहसील, बाट माप विभाग, जिला पूर्ति विभाग और खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने पीपलकोटी और ज्योतिर्मठ बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ज्योतिर्मठ में एक व्यवसायी की ओर से घरेलू रसोई गैस का उपयोग करते पाया गया। जिस पर व्यवसायी के विरुद्ध नियमनुसार कारवाई की गयी। वहीं पीपलकोटी में कालातीत सामग्री का मौके पर निस्तारण किया गया। ज्योतिर्मठ में टीम ने 46 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 5 दुकानों में अनियमितता व ओवररेटिंग पाए जाने पर चालान की करवाई की गई। टीम की ओर से व्यवसायियों को दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने, कलातीत समग्री न रखने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।