Friday, November 15th 2024

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित, दिए निर्देश

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित, दिए निर्देश
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदस्य संयोजक जिला गंगा संरक्षण समिति नीरज कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गंगा संरक्षण के लिये उठाये गये कदमों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बैठक में कस्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डालने के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली तो बताया गया कि उस पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है।
बैठक में विभिन्न घाटों एवं नालों पर हुये अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई तो अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है तथा कुछ अतिक्रमण सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की एरिया में है। इस पर जिलाधिकारी ने यू0पी0 सिंचाई के अधिकारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली तो, वे बैठक में अनुपस्थित पाये गयेे। इस जिलाधिकारी ने अधिकारियों से उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में फ्लड प्लेन चिह्नीकरण एवं रिवर बैड अतिक्रमण के सम्बन्ध में जानकारी ली तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी है तथा फ्लड प्लेन चिह्नीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में गंगा नदी, नहर, नालों, पुलों पर से यात्रियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा जो फूल आदि सामग्री उत्सर्जित की जाती है, उसकी रोकथाम के लिये जाली आदि लगवाने के सम्बन्ध में बताया गया कि कार्रवाई गतिमान है, जिसे  एचआरडीए द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। मूर्तियों को गंगा आदि में विसर्जन करने के सम्बन्ध में बैठक में जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा पूर्व में स्थान चयनित किये गये हैं तथा इन स्थानों में बोर्ड भी लगाये गये हैं तथा विगत तीन दिनों में 441 खण्डित मूर्तियों को विसर्जित किया गया, जिसका अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 
जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में सदस्य जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा पूर्व में गंगा की स्वच्छता तथा गंगा घाटों के रख-रखाव के सम्बन्ध में उठाये गये विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में बताया गया कि विभिन्न नालों का संयुक्त निरीक्षण पूर्व किया गया। लोकनाथ नाला पूरी तरह टैप है तथा केवल बरसात में ही ओवर फ्लो की स्थिति बनती है। खड़खड़ी क्षेत्र में सीवर लाइन घरों के सामने बिछी है। कुछ घरों की बरसाती नाली सूखी नदी की तरफ खुली पाई गयी। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इन बरसाती नालियों को सीवर में जोड़ना सुनिश्चित करें। 
बैठक में जनपद हरिद्वार का डिस्ट्रिक्ट गंगा प्लान तैयार करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जल्दी ही टेण्डर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। बैठक में बहादराबाद विकास खण्ड में एफएसटीपी के निर्माण हेतु वांछित भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ। इसके अतिरिक्त गंगा के विभिन्न घाटों में जो बड़े-बड़े कलश पूजा की सामग्री डालने के लिये लगाये गये हैं, उनके सही उपयोग के लिये जन-जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही इन कलशों के सही उपयोग के बारे में कलशों के ऊपर ही जागरूकता के स्लोगन लिखे जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये तथा आगामी 15 से 21 जनवरी,2024 तक विभिन्न आस्था वाले स्थानों में रोस्टर बनाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जाये।
इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मीनाक्षी मित्तल, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, बीइंग भागीरथी के अध्यक्ष शिखर पालिवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, एचआरडीए सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।